मथुरा, नवम्बर 25 -- वृंदावन में राजपुर बांगर में रास्ते पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कोतवाली में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। विजय प्रताप द्विवेदी पुत्र महेश प्रसाद द्विवेदी निवासी मौनी बाबा की बगीची के पास, गौरा नगर कालौनी ने दी तहरीर में कहा है कि उसका यहाँ दो मंजिल मकान बना हुआ है। आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी घर के आगे के रास्ते को कब्जा कर दबाना चाहता है, जबकि उसके द्वारा खरीदी हुई जमीन पर पूर्व की दिशा में रास्ता दर्शाया गया है और मौके पर रास्ता है। 18 और 19 नवंबर को आरोपी ने दरवाजे के आगे की रास्ता को बन्द करते हुए दीवाल लगाने की कोशिश की, जब रोका तो पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने एसएसपी और मानवाधिकार आयोग को भी पत्र भेजकर न्याय...