बागपत, नवम्बर 3 -- रादोघट कस्बे के लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के पास स्थित मुख्य रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे उनकी आवाजाही बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता कई वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में था। जब उन्होंने रास्ता बंद करने का विरोध किया, तो कथित कब्जाधारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी भी दी। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। शिकायतकर्ताओं में महिलाएं और बुजुर्ग ग्रामीण भी शामिल थे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर रास्ता खुलवाने और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।...