फतेहपुर, अप्रैल 24 -- जाफरगंज। खजुहा ब्लाक के मौहारी गांव के मुख्य मार्ग पर कब्जा किए जाने के कारण जहां आवागमन में परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। वहीं कब्जा किए जाने से करीब आधा दर्जन लोग शासन की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन मिशन से भी अछूते रह गए हैं। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द कब्जा नहीं हटवाया जाता तो आंदोलन किया जाएगा। मौहारी गांव के मुख्य मार्ग पर दबंगों द्वारा खाद के गड्ढे खोदने के साथ ही कूड़ा-करकट डालकर रास्ते पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते गांव की तीन हजार की आबादी को चार साल से आवागमन की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चार वर्ष पूर्व मनरेगा एवं राज्य वित्त योजना के तहत छह लाख रुपये की लागत से मार्ग का निर्माण कराया गया था। जिस पर...