मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- जिगना। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय थानीपट्टी की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण के कारण बच्चों को हलकान होना पड़ रहा है। आम रास्ते की पैमाइश में राजस्व कर्मी ही रोड़ा अटका रहे हैं। कुल 125 बच्चों का नामांकन किया गया है। पक्की सड़क से विद्यालय की दूरी कमोबेश डेढ़ सौ मीटर है। प्रधानाध्यापक सर्वेश पांडेय ने बताया कि काश्तकारों ने विद्यालय मार्ग का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है। मार्ग को खेत में मिलाकर फसलों की बुआई कर लिए हैं। जबकि प्रारंभिक छोर पर एक मकान मालिक ने मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे में बच्चों को विद्यालय की चौखट तक पहुंचने के लिए इधर-उधर चक्रमण करना पड़ रहा है। खेतों की मेड़ पकड़कर पगडंडी के सहारे विद्यालय तक आवागमन करना पड़ रहा है। खासतौर पर फसलों की सिंचाई के दौरान बच्चों को कीचड़ पानी के रास्ते...