गंगापार, जुलाई 20 -- उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहा गांव में रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव के ही अशोक कुमार ने अतिक्रमण कर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। न्यायालय के आदेश पर राजस्व निरीक्षक मोतिहा विनोद कुमार दुबे ने 10 जुलाई को अवैध रूप से किए गए अभिक्रमण को हटवा दिया था। लेकिन अशोक कुमार ने पुनः अतिक्रमण कर दो फीट ऊंची दीवार उठा लिया, जिसे 18 जुलाई को दोबारा हटवाया गया। बावजूद इसके अशोक कुमार आम रास्ते को अवैध ढंग से अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर रहा है। मामले में राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार दुबे की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...