मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल समेत सरकारी अस्पतालों में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर अब दवा पहुंच सकेगी। कई दिनों से जनऔषधि केंद्रों पर दवा खत्म होने से मरीजों को मुसीबत झेलनी पड़ रही थी। जिला अस्पताल स्थित जनऔषधि केंद्र के संचालक वरुण चौहान ने बताया कि इंडेंट भेजे जाने के बाद यहां भेजने के लिए दवाओं की नई खेप 22 जुलाई को मऊ से डिस्पैच कर दी गई थी, लेकिन, यह कांवड़ यात्रा के चलते वाहन रास्ते में ही रोक दिए जाने के चलते यहां नहीं पहुंच सकी। दो हफ्ते से यह रास्ते में अटकी रही। आज से रूट डायवर्जन खत्म होने के चलते उम्मीद है कि एक या दो दिनों में दवा यहां पहुंच जाएगी। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...