पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। जिला मुख्यालय से सटे भिस्वालाला के लोगों ने प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर पुलिस लाइन से सटे टेढ़ा रास्ते को सीधा करने की मांग किया। लोगों का कहना था कि यह रास्ता बिना नक्शा के टेढ़ा आकार का बना दिया गया है, जिससे आये दिन राहगीरों व वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर आये दिन ई-रिक्शा गड्ढे में पलट जाती है, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। वहीं स्कूली बच्चों का आने जाने में भी खतरा बना रहता है। लोगों का कहना था कि इस रास्ते पर तीन-चार विद्यालय हैं साथ ही दस गांव के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। लोगों ने इस समस्या को शीघ्र संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान जय गोविन्द, लवकुश चौहान, बलिराम चौहान, अभिषेक विश्वकर्मा, अभिमन्यु विश्वकर्मा, ...