रुडकी, दिसम्बर 5 -- रुड़की, संवावदाता। रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार शाम को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें करीब पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं, जब दोनों पक्ष के लोग घायलों का मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचे तो एक बार फिर इनके बीच मारपीट हो गई। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पाडली गुर्जर में एक रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। बीते रोज प्रशासनिक टीम भी रास्ते की पैमाइश के लिए गांव में पहुंची थी। शुक्रवार फिर से दोनों पक्षों के बीच मामला गरमा गया। बात गाली गलौज से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...