हरदोई, जून 17 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया। टड़ियावां थाना में तैनात उप निरीक्षक व्यास यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिव्या फतेहपुर निवासी शान बाबू वह दूसरे पक्ष से आजाद के मध्य रास्ते के निकास को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में दोनों पक्षों से कई लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस को तहरीर मिलने के बाद दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर प्रथम पक्ष से शान बाबू व बुलई को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से शादाब खान, शाहरुख आजाद को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...