समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसेपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक ढाव में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक अचानक मारपीट का रूप ले लिया। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान मूसेपुर गांव के दिनेश कुमार के पुत्र राहुल कुमार (23) के रूप में हुई है। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष में तीखी नोंक झोक हो रही है। वहीं एक पक्ष के एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर लहरा रहा है। हालांकि स्थानीय लोग एक राउंड फायरिंग होने की बात भी बता रहे हैं। वैसे...