रामपुर, जुलाई 16 -- खेड़ा टांडा में रास्ते को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। मामले में तूल पकड़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे को लाठी डंडे लेकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों ओर से 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा गांव का है। मंगलवार दोपहर बाद दो पड़ोसियों के बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। लाठी डंडे लेकर दोनों गुट एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ने एक दूसरे को खूब दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान महिलाओं ने भी अपने...