संतकबीरनगर, फरवरी 28 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लाक के लगभग एक दर्जन गांव में आवागमन को लेकर रास्ता न होने से काफी नाराजगी है। इसको लेकर इन गांवों के लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जगह-जगह रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर विरोध जताया है। टिकरा, झलवा हरिजन बस्ती मरवटिया समेत लगभग दर्जन गांव के ग्रामीणों ने कहा कि फौजदार मौर्या, सुभाषचन्द्र, पप्पू, अवधेश, सुभावती, सीमा, मुराती आदि ने कहा कि उनके गांव से आने-जाने के लिए लिए सौ मीटर का रास्ता नहीं है। मेंहदावल बीमापार से जो सड़क बौरव्यास मेंहदूपार के लिए गई है, उस पर लगभग एक किमी के बाद ग्राम टिकरा तक के लिए चकमार्ग गया है। चकमार्ग पर खड़जा भी बिछाया गया है। लेकिन चकबंदी विभाग की लापरवाही से मरवटिया गांव के पूरब लगभग सौ मीटर...