कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- विकास खंड चायल के जानकीपुर मजरा पहाड़पुर सुधवर गांव की मुख्य सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों को बारिश में परेशानी से जूझना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भरे होने से विद्यार्थियों को गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। आरसीसी सड़क निर्माण के लिए मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। जानकीपुर गांव निवासी दिवेंद्र कुमार, हिमांशु पटेल, रेखा देवी, राजकरन, किरन देवी, राम लखन आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले मुख्य मार्ग पर लगाया गया 100 मीटर खड़ंजा उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। बारिश के दिनों में सड़क पर कीचड़ व जलभराव हो जाता है। रास्ते में दो फीट तक पानी व कीचड़ होने से छात्रों को स्कूल आने जाने में परेशानी उठानी पड़ता है। मामले क...