प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के रहवई गांव निवासी तस्लीम बानो पत्नी वसीम ने पुलिस को तहरीर दी। उसके पति ने अपनी जमीन को मुर्गी पालन के लिए गांव के ही मो. नावेद को 15 वर्ष के लिए दिया है। रास्ते को लेकर गांव के मो. सरजील से समझौता हुआ था कि अन्य लोगों की तरह वह भी आ जा सकते हैं। लेकिन बाद में मो. सरजील का रास्ते से आने जाने को लेकर मो. नावेद से विवाद हो गया। वह लोग एकराय होकर 5 अप्रैल को करीब एक बजे दिन में गालियां देते उसके घर में घुस गए। उससे तथा उसकी बेटी से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारा पीटा। पीड़िता तस्लीम ने मो. सरजील, मो. अजमल, लेहसान उल्ला के खिलाफ कुंडा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...