बोकारो, नवम्बर 7 -- सिटी थाना क्षेत्र स्थित शिमला कालानी में दो पड़ोसियों के बीच रास्ते के विवाद में हिंसक झड़प की घटना हुई है। जिसमें से दोनों ओर से चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। एक पक्ष से रामप्रवेश साव व उनकी पत्नी कौशल्या देवी जख्मी हुई है, दूसरे पक्ष से गुड़िया व राजा जख्मी हुए है। सिटी पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्षों से आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज किया है। कौशल्या देवी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मोहम्मद जाहिद हुसैन समेत 14 को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता का कहना है कि रास्ते के विवाद में सभी आरोपी हरवे हथियार के साथ घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट छेड़खानी करने लगे। पुरुष वर्ग जब बचाव में आए, तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घर का सारा सामान निकाल कर फेंक दिया और घर का दरवाजा व दीवार तोड़ दिया। इधर...