गंगापार, मई 22 -- हंडिया के करारी भदैली गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने वृद्ध को जमकर पीटा। घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के करारी भदेली गांव निवासी फूलवंती देवी ने बताया कि बीते बुधवार की शाम आने जाने वाले रास्ते पर गांव के दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर बंद कर रहे थे। मना करने पर दबंग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मेरे पति रमेश की लाठी डंडे व सरिया से पिटाई कर दी। घायल अवस्था में मेरे पति को मेरा पुत्र अनिल घर में ले गया। दबंग इतने पर भी नहीं माने व घर में घुसकर मेरे पुत्र अनिल व राधा की भी पिटाई की। घटना में बुरी तरह घायल रमेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित ने हंडिया कोतवाली में प...