प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि गांव के कुछ लोग रास्ते में भैंस बांधकर रास्ता अवरोधित करते हैं। जिसकी शिकायत उसके भतीजे वीरेन्द्र कुमार यादव ने एसडीएम से की थी। उसी मामले में विपक्षी रंजिश रखते थे। सात सितंबर को दुकान बंद कर घर जाते समय रास्ते में उसे रोककर आरोपियों ने हमला कर दिया। आसपास वालों के दौड़ाने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने कमलेश, आदर्श, अरविंद, अमरनाथ यादव, निशा यादव, पूनम यादव उनके रिश्तेदार धर्मेंद्र, मोहित कुमार, महेंद्र कुमार, विजय, प्रवेंद, मोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...