बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार उसरी टोल में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 45 वर्षीय मंतोष कुमार को घेरकर पहले जमकर पिटाई की। उसके बाद गुप्ती (नुकीला हथियार) से सिर में गोद-गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर छोड़कर फरार हो गये। मृतक खम्हार गांव निवासी बैजनाथ सिंह का पुत्र था। उसकी हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना का कारण 1.18 कट्ठे जमीन में तीन फीट के रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने हत्या की खबर की जानकारी डायल-112 पुलिस व थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मंतोष सिंह घास लेने की बात कहकर नौ बजे सुबह ही घर से निकला था।...