संभल, जून 19 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर चौबे में रास्ते के विवाद में मारपीट के बाद पथराव किया गया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। थानाक्षेत्र के गांव अख्तियारपुर चौबे निवासी सुनील कुमार का पड़ोसी कुंवरपाल से रास्ते का विवाद चल रहा है। बुधवार को लेखपाल ने गांव पहुंचकर पैमाईश की, उसके बाद शाम को दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गई। आरोपियों ने मारपीट व पथराव किया। जिसमें सुनील कुमार घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि कुंवरपाल, जसवीर और ऋषिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...