जौनपुर, दिसम्बर 25 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के हटवा ग्राम सभा में रास्ते के विवाद में एक महिला ने पड़ोसी युवक और उसके परिवार पर मारपीट, गाली गलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्र के हटवा गांव की रहने वाली राजमनी देवी पत्नी नंदलाल ने रविवार के दिन हुई घटना के संबंध में चंदवक थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसी श्रवण पुत्र संपत्त, उषा, खुशी एवं लालू रास्ते के विवाद को लेकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे शोर गुल सुन कर बीच बचाव करने के लिए जब मेरी बहु सोनी आयीं तो श्रवण एवं उसके परिवार के लोग उसे भी मारने पीटने लगे। जिससे मुझे और मेरी बहू दोनों लोगों को काफी चोट आई। हम लोगों का मेडिकल परीक्षण डोभी सीएचसी में कराया गया है। थाना प्रभारी सत्य प्रका...