अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद के मामले में पांच के खिलाफ मारपीट और बलवा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कराई है। शिकायत में गांव निवासी आकाश सिंह पुत्र वासुदेव सिंह का कहना है कि उनके घर के सामने से सड़क पर जाने के लिए पुश्तैनी रास्ता है। उनका आरोप है कि 11 नवंबर को विपक्षी अमर सिंह, अंकुर सिंह, सर्वेश सिंह और सगे भाई रणधीर सिंह व रणवीर सिंह मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे थे। विरोध करने पर इन लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और हमला बोल दिया। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर धमकी देते हुए चले गए। इलाज करवाने के कारण अब शिकायत दी जा रही है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...