प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- उदयपुर। मंगापुर निवासी वंदना मौर्य पत्नी रमेश मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर वह राशन लेकर घर लौट रही थी। गांव के पास पहुंची तो गांव का ही युवक बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर रहा था। पीड़िता ने रास्ता बंद करने का विरोध किया तो आरोपी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। यह देख पीड़िता का पति बीच बचाव करने आया तो आरोपी ने उन्हें भी गाली देते हुए दौड़ा लिया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...