प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के चमनगंज नरहरपुर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ अभद्रता, मारपीट की गई। महिला के देवर को भी बेरहमी से पीटा गया। पुलिस के अनुसार, चमनगंज नरहरपुर निवासी महिला का उमेश मौर्य से विवाद हुआ। आरोप है कि इस दौरान उमेश मौर्य और उसके परिजनों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए देवर को पीटकर घायल कर दिया। मामले में झूंसी पुलिस ने शनिवार को दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...