पीलीभीत, जून 8 -- पूरनपुर। रास्ते पर हुए कब्जे को लेकर दो भाईंयों में बातचीत हो गई।इसके बाद मारपीट शुरु हो गई। बड़े भाई ने अपने पुत्र के सहयोग से छोटे भाई को लाठी डंडों से पीट दिया। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव जगदीशपुर गोटियां के रहने वाले हरिओम पुत्र छोटेलाल ने बताया कि उसके बड़े भाई दयाराम ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। रास्ते पर कब्जा करने की वजह से रास्ता काफी कम हो गया। इसका जब उसने विरोध किया तो क्षुब्ध होकर दयाराम ने अपने पुत्र नरेन्द्र की मदद से लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घायल युवक ने थाने पहुंच कर तहरीर दी है। आरोप है कि उक्त लोग गर्भवती महिला के साथ मारपीट का झूठा आरोप लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...