गोरखपुर, मई 4 -- मोतीराम अड्डा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के अंसारी टोला में शनिवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के दौरान दोनों पक्षों से लाठी-डंडा और ईंट पत्थर चलने से कई लोग घायल भी हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुतबिक, अंसारी टोला निवासी समजान अली (50) व उनके भतीजे वसीम में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घर के पीछे स्थित जमीन में समजान अली अपने भतीजे से रास्ता मांग रहे थे। जमीन को दोनों पक्षों ने बैनामा कराया था। शनिवार को वसीम अली दीवार चलवा रहा था। आरोप है कि चाचा समजान अली ने वसीम की दीवार गिरा दी। इसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। इसमें दोनों पक्ष से चोंटे आई हैं। मारपीट में वसी...