लखनऊ, जून 12 -- मोहनलालगंज, संवाददाता मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार रात रास्ते को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों ने युवक को बेल्ट से पीटा। पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो मौरावां रोड का है। जहां रास्ते से जा रहे एक युवक का सगे भाइयों से विवाद हुआ। इस दौरान सगे भाइयों ने बेल्ट से युवक को पीट दिया। इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने बताया कि बेल्ट चला रहे युवक के खिलाफ फुटेज के आधार पर शांतिभंग करने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...