वाराणसी, जून 22 -- लोहता (वाराणसी), संवाद। महमूदपुर गांव (लोहता) में शनिवार शाम रास्ते से निर्माण सामग्री हटाने के लिए शुरू हुआ विवाद कब्रिस्तान की विवादित जमीन तक पहुंच गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दो सगे भाइयों को पीट दिया। प्रकरण में दोनों पक्ष लोहता थाने पहुंचा। अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को नापी के बाद निर्माण शुरू कराने की बात पर सहमति बनी। गांव में रेलवे समपार के दूसरी ओर जलजीवन मिशन के तहत जल निगम की पाइप डाली जा रही है। काम ग्राम प्रधान की ओर से कराया जा रहा है। पास में रहने वाला किशन गुप्ता ई-रिक्शा चलता है। वह ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। निर्माण सामग्री सड़क पर रखी थी। किशन गुप्ता ने सामान हटाने को कहा, ताकि वह निकल जाए। ठेकेदार सामान हटा रहा था, तभी ग्राम प्रधान आ गया। आरोप है कि उक्त जगह को कब्रिस्तान की जमीन बताते हु...