सीतापुर, जून 22 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना औरंगाबाद चौकी इलाके की है। घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं। रविवार को औरंगाबाद क्षेत्र के गांव भउआपुर में राधेश्याम और जुगनू के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी होने के बाद नौबत हाथापाई पर उतर आई। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। मारपीट करने के बाद दोनों तरफ लोग थाना नैमिषारण्य पहुंच कर तहरीर दी है। थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि दोनों तरफ से लोग चोटिल हुए हैं, मेडिकल कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...