जौनपुर, नवम्बर 16 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर भुरकुड़ा गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विकास सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे सुदर्शन यादव और उनके घर के अरविंद, गोविंद, श्रवण,सरकारी चकरोड को काट रहे थे। मना करने पर मारपीटकर लिए। उधर दूसरे पक्ष के सुदर्शन यादव ने आरोप लगाया कि भूमधरी जमीन में जबरदस्ती रास्ता छुड़वाने की कोशिश कर रहे विकास सिह एवं उनके परिवार के अंकित, अजय, मुन्ना गाली गुप्ता देते हुए आए और मुझे मारने पीटने लगे। एसओ के अनुसार, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...