अमरोहा, जनवरी 19 -- मंडी धनौरा। रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गांव पपसरा बांगर निवासी बलजीत सिंह का आरोप है कि रास्ते को लेकर हुए विवाद में गांव निवासी गुरमीत, गुरलाल व लवप्रीत ने उसके साथ मारपीट कर दी। विरोध जताने पर आरोपियों ने फावड़े से वार कर उसे व एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...