अंबेडकर नगर, जनवरी 9 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के दुर्गूपुर के मजरे जमालपुर में रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जमालपुर निवासी जगत नारायण पुत्र राम निहोर का आरोप है कि बीते गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह ठेले पर खाद लेकर रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की गई। शोर-शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र कुमार पुत्र राजबली ने का...