बदायूं, अप्रैल 28 -- हजरतपुर क्षेत्र के गांव सिमरिया में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष के देवेंद्र कुमार 13 वर्ष, रामरहीश 45 वर्ष और ममता 30 वर्ष और दूसरे पक्ष के अनिल 26 वर्ष, सोनिका 11 वर्ष और कुसमा देवी 60 वर्ष घायल हो गईं। इसके बाद दोनों पक्ष घायल हालत में थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने दो पक्ष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...