संभल, फरवरी 11 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव कुहेरा में रविवार की शाम को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुहेरा निवासी शांति पत्नी राजेंद्र रविवार की शाम को घर के बाहर खड़ी थी। तभी गांव निवासी रामजीमल आ गया। रास्ते को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। विवाद होते देख दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से शांति देवी, रवि व दूसरे पक्ष के रामजीमल व मेघ सिंह घायल हो गई। मारपीट की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर ...