जौनपुर, नवम्बर 15 -- डोभी(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर भुरकुड़ा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले पक्ष के विकास सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि 13 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे गांव के ही सुदर्शन यादव, अरविंद, गोविंद और श्रवण सरकारी चकरोड को काट रहे थे। मना करने पर वे लोग मारपीट पर अमादा हो गए। जान बचाने के लिए वह वहां से भाग गया। जानकारी मिलने पर उसका भाई अंकित और रिश्तेदार दीपक मौके पर पहुंचे और विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के सुदर्शन यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी भूमिधरी जमीन पर जबरन रास्ता निकालने की...