गंगापार, मई 2 -- थाना बहरिया क्षेत्र के भनेवरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने दंपती को पीट दिया। शुक्रवार सुबह भनेवरा निवासिनी राजकुमारी पत्नी रामेजनक ने बहरिया थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पड़ोस के दयाराम, राजेश कुमार, दिनेश कुमार आदि लोगों ने रास्ते में आने-जाने के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरे पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिससे मुझे व मेरे पति को गम्भीर चोटें आईं। पीड़िता की तहरीर पर थानाध्यक्ष बहरिया ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...