पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी सतगांवा मोहल्ला निवासी और गेट-ग्रिल के दुकानदार जस्मुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब की हत्या रास्ते के विवाद में पड़ोसी ने डेढ़ लाख रुपये सुपारी देकर करा दी। जस्मुद्दीन रास्ते के लिए चार फीट जमीन पड़ोसी से छोड़वाने पर अड़ा था जिससे नाराज होकर पड़ोसी ने हत्या करवा दी। यह खुलासा हत्या कांड एक आरोपी 26 वर्षीय अब्दुल रमजान की गिरफ्तारी के बाद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ के बाद उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रमजान, तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव का निवासी है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (कटार), मृतक का खून से सना मटमैले रं...