हमीरपुर, नवम्बर 30 -- बिवांर। रास्ते में कटीले तार लगाने का विरोध करने पर जेठ-जेठानी ने मिलकर दंपति की पिटाई कर दी। पीड़िता ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मारपीट करने वाले जेठ-जेठानी की तलाश कर रही है। पाटनपुर गांव की लक्ष्मी पत्नी राम सिंह कुशवाहा ने थाना में तहरीर देकर बताया कि घर के आने जाने के रास्ता में जेठ सीताराम ने अपनी पत्नी किरण के साथ मिलकर कंटीले तार लगा दिए। जिसके चलते मकान में आना-जाना कठिन हो गया। उलाहना देने पर जेठानी किरण अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर जेठानी ने जेठ के साथ मिलकर मारपीट कर देने से चोट आ गई। शोर सुनकर पति के आकर बीच बचाव करने पर जेठ ने पति के साथ मारपीट की। पति के साथ आई महिला ने जेठ-जेठानी के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को छानी सीएचसी में ले जाकर डाक्टरी परीक्षण कराक...