फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- शिकोहाबाद थाना के गांव मोहम्मदपुर बैरई में रास्ते के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद देखते ही देखते गाली गलौज से शुरू होकर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले फिर पथराव होने लगा और फायरिंग का भी आरोप लगाया है। झगड़े के दौरान अवैध हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। गांव मोहम्मदपुर बैरई में दो पक्षों में दो पक्ष में रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। बुधवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में बातचीत हो रही थी। इसी दौरान एक पक्ष उग्र हो उठा। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। गाली गलौज देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों ओर के महिला, पुरुष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर प्रहार करने लग...