शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को लेकर रविवार शाम दो पक्षों के बीच कहासुनी विवाद में बदल गई। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को सीएचसी खुटार भिजवाया। गांव में बन रहे इंटरलॉकिंग रास्ते की दिशा व चौड़ाई को लेकर दो पक्षों में पुराना तनाव बताया जा रहा है। रविवार शाम सड़क का कार्य शुरू होने पर एक पक्ष ने आपत्ति जताई, जिस पर दोनों ओर से बहस बढ़ी और गाली-गलौज के बीच विवाद उग्र हो गया। झगड़े में एक पक्ष से विशाल और दूसरे पक्ष से मंजू देवी घायल हुए, जबकि रामश्री और राजकुमार को हल्की चोटें आईं। सीएचसी पहुंचे घायलों का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। ...