पीलीभीत, नवम्बर 3 -- पूरनपुर, संवाददाता। रास्ते का लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां बेटी की पिटाई कर दी। यही नहीं बचाव में आए भाई को भी पीट दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। इसमें छेडखानी करने का भी आरोप लगाया गया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। घुघंचाई थाना क्षेत्र के एक में रास्ते को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट की, जिसमें मां-बेटी समेत परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने बताया कि रास्ते को लेकर नगरिया टांडा निवासी प्रताप सिंह से विवाद हुआ था। थोड़ी देर बाद प्रताप सिंह अपने दोनों पुत्रों के साथ लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंच गए। आरोप है कि तीनों ने घर में घुसकर बेरहमी से हमला कर दिया। दोनों को बच...