रामपुर, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर फरीदपुर निवासी नवी अहमद का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन और रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।आरोप है कि इसी विवाद के चलते गांव के ही मोहम्मद अहमद, इरफान, इल्यास, अरबाज ने पीड़ित को घेर लिया और मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस के आधार पर चार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...