गंगापार, नवम्बर 7 -- उतरांव थाना क्षेत्र के भदवा गांव में युवती से गांव के ही दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर गाली गलौज की। मामले में दबंगों द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी भी दी गई। युवती पिता के साथ थाने में पहुंच चार लोगों के खिलाफ नाम जद प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के भदवा गांव निवासी खुशी घर पर अकेली थी। खुशी के पिता मां को दिखाने अस्पताल गए हुए थे। गांव के दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। पुलिस को देख दबंग मौके से भाग गए। गुरुवार की देर शाम उसके पिता राम कैलाश जब घर आए तो घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...