संभल, दिसम्बर 25 -- रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नई बस्ती कॉलोनी में रास्ते को लेकर हुए विवाद के समाधान की दिशा में की गई पहल बुधवार को देखने को मिली। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर राजस्व और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम कॉलोनी में पहुंची और जमीन की नाप-जोख की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी। बीते सोमवार को रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन के सामने कॉलोनी में बने मकानों के आगे दीवार लगाने को जेसीबी से नींव के लिए खुदाई शुरू कर दी गई थी। इससे कॉलोनी के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया था। रास्ता बंद न करने को लेकर कॉलोनी के लोग और स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी और तख्तियां लेकर विरोध दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्ष...