गिरडीह, जनवरी 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले को लेकर पुलिस ने पति पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है। इसी गांव की एक महिला सोनिया देवी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 7 जनवरी को वह अपने घर के पास थी। इसी क्रम में गांव के बिनोद राय एवं नूतन देवी ने रास्ते में जाने से मना कर मारपीट करने लगे। साथ ही आवागमन करने पर जान से मार देने की धमकी दी। बताया कि मारपीट के क्रम में आरोपियों ने उनके गले से सोने का चेन छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...