रुडकी, जून 9 -- कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जाट गांव में रविवार की देर शाम को रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला बढ़ता देख एक पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी एक पक्ष की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हरजौली जट गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते के उपयोग को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो रविवार की देर शाम को कहासुनी और तकरार में बदल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन एक पक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया। इसके बाद, पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्ते को लेकर यह विवाद लंबे समय से चल रहा है और इ...