देवरिया, अगस्त 14 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के भीखमपुर रोड स्थित एक गली में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार की लिया है। मोहल्ले के रहने वाले गुड्डू जायसवाल व शिशिर जायसवाल के बीच रास्ते को लेकर विवाद है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर ही मारपीट हो गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल वीडियों की आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। बुधवार को वायरल इस वीडियों का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच किया और दोनों पक्षों के आठ लोगों पर केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बोले सीओ सदर मारपीट संबंधी एक व...