चंदौली, सितम्बर 11 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में मंगलवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई हैं। बिसौरी गांव निवासी 25 वर्षीय चंदन और विनायक राम के बीच काफी दिनों से रास्ते का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एकदूसरे पर हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष से 25 वर्षीय चंदन, 21 वर्षीय कुंदन, 50 वर्षीय शीला देवी गंभीर रूप स...