हाजीपुर, अगस्त 26 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत हजपुरवा गांव में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों तरफ से ईंट, रोड़ा, लाठी, डंडा से एक दूसरे पर प्रहार किया। मारपीट में एक पक्ष से दो व्यक्ति एवं दूसरे पक्ष से एक वृद्ध, एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां सभी घायल को डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बताया गया कि एक पक्ष से विकास कुमार, रंजीत कुमार एवं दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय वृद्धि बादल राय व सोनी देवी पति ललन राय घायल है। वही घटना के संबंध में सोनी देवी ने बताया कि हम घर बना रहे हैं। एवं लोगों के चलने के ...