मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- नगर के मोहल्ला दर्जियो वाला में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच पथराव हुआ साथ ही मौके पर जमकर लाठी डंडे भी चले। संघर्ष में पिता- पुत्र सहित कई लोग घायल हो गए। घायल पिता- पुत्र को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा। नगर के मोहल्ला दर्जियो वाला वार्ड 14 में बाइक खड़ी करने को लेकर शनिवार की दोपहर दो पक्षों में गाली गलौज हो गई थी बाद में उन्हें समझौता हो गया था लेकिन रविवार की रात इस विवाद ने बड़ा रूप ले गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर एक दूसरे पर टूट पड़े। संघर्ष में नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी अरशद 40 पुत्र नाजिम और असद 16 पुत्र अरशद गंभीर घायल हो गए जबकि अन्य कई लोगों को भी चोट लगी। देर रात दोनों पिता पुत्र को राजकीय सामुदायिक स्व...