कौशाम्बी, फरवरी 17 -- संदीपन घाट थाने के सैतन मजरा चिकवन का पूरा गांव की कैलसिया ने बताया कि पड़ोसी से खेत में रास्ते को लेकर उसका काफी दिनों से विवाद चल रहा है। रविवार शाम इसी बात को लेकर पड़ोसी परिजनों संग उसके घर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पड़ोसी ने परिजनों संग मिलकर लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता ने महिला समेत सात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...